इटारसी। टेंट लाइट गार्डन केटरिंग एसोसिएशन की बैठक में नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुए। गुरुवार को हुए चुनाव में संगठन ने अपना नया अध्यक्ष चुना है। निवृतमान अध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर के इस्तीफे के बाद यह चुनाव कराये गये हैं।
अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सुरेंद्र सिंह राजपूत बबली अध्यक्ष एवं मनोज बतरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही सर्वसम्मति से पूरी समिति का गठन किया गया जिसमें चार उपाध्यक्ष सहित सचिव, सह सचिव बनाए गए। संगठन के वर्तमान मीडिया प्रभारी मनीष ठाकुर ने बताया कि सभी लोग एकजुटता के साथ कार्य करेंगे एवं कोरोना काल के समय में सभी लोग एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।