होशंगाबाद व्यापारी महासंघ ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय
होशंगाबाद। व्यापारी महासंघ कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। व्यापारी महासंघ के सचिव मनोहर बडानी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि होशंगाबाद नगर की दुकानें अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जाएंगी।
होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को भी जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने भी अपनी सहमति प्रदान की है। बैठक में व्यापारी महासंघ कोर ग्रुप के राजकुमार खंडेलवाल, मनोहर बडानी, प्रकाश अग्रवाल, देवेंद्र गिल्ला, महेंद्र चौकसे, बबलू राठौर, राम नवलानी शामिल हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दुकानें खुलेंगी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Kya itarsi Market ka bhi time Subha 8 bje se sham 6 bje tkk hoga ???