इटारसी। लॉकडाउन अवधि में सचखंड लंगर सेवा समिति ने जो भोजन सेवा की तो अब जलसेवा की शुरुआत की है। रविवार को पोस्ट आफिस के सामने समिति ने व्यापारियों, ग्राहकों और मजदूर वर्ग के लिए जलसेवा की शुरुआत की।
सचखंड लंगर सेवा समिति पंजाबी मोहल्ला के सेवादारों ने अरदास कर ठंडे जल की सेवा शुभारंभ किय जिससे इस तपती हुई गर्मी में समस्त व्यापारी एवं मजदूर वर्ग को गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान ना होना पड़े। समिति के माध्यम से निरंतर ठंडे जल की सेवा जारी रहेगी। समिति के सेवादार सुखजिंदर सिंह रिंपी बिंद्रा, पवन बोहरा, जोगिंदर सिंह, राजन सिंह, गोगी शेट्टी, सत्यजीत सिंह, हरदीप सिंह, अमन सलूजा, मानस सिंह उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सचखंड लंगर सेवा समिति ने शुरु की जलसेवा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com