इटारसी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 वी पुण्यतिथि मंगलवार 23 जून को है।
23 जून के ही दिन 1953 में उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देशभक्त और स्वाभिमानी राष्ट्रवादी थे। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।
भारतीय जनता पार्टी के इटारसी नगर मंडल अध्यक्ष डा नीरज जैन ने बताया कि एक मजबूत और एकजुट भारत के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता है और हमें जनता की सेवा करने की ताकत देता है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इटारसी मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक साथ मंडल के 90 बूथों पर उनको याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।