लायंस क्लब (Lions club) के मधुमेह शिविर में हुई जांच

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions club Itarsi sudarshan) ने गांधी नगर क्षेत्र के वार्डवासियों के लिए नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर  (Diabetes check up camp) लगाया। प्रात: 7.30 बजे से 9.30 बजे के बीच शंकर मंदिर में लगे कैंप में लगभग सौ वार्डवासियों मधुमेह जांच की गई।
इस अवसर पर वार्ड 27 के निवृतमान पार्षद राकेश जाधव भी उपस्थित रहे। क्लब की ओर से डॉ. राजेश गुप्ता एवं डॉ मनीषा गुप्ता ने टेक्नीशियन रंजीत चौधरी के साथ उपस्थित हुए लोगों के रक्त में मधुमेह की जांच की। वार्डवासियों के हाथों को जांच के पूर्व सेनेटाइज किया। जो लोग बिना मास्क पहने आये थे, उन्हें मास्क भी वितरित किए।
दो घंटे तक चले सुबह खाली पेट किये चेकअप में 15 लोगों में शुगर की मात्रा अधिक पाई गई। इन लोगों को अपना खय़ाल रखने के लिए मार्गदर्शन पत्रक एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेने को कहा है। इस अवसर पर क्लब के बीबीआर गांधी, अयूब खान, सर्वजीत सिंह सैनी, मनोज गुप्ता, रविन्द्र सोनी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!