छह माह में ओपीडी (OPD) भवन पूर्ण करें : विधायक

छह माह में ओपीडी (OPD) भवन पूर्ण करें : विधायक

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. syama prasad Mukharji Hospital)के नये ओपीडी (Opd) भवन का निरीक्षण करने आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) पहुंचे। सरकारी अस्पताल में 3.89 करोड़ रुपए से दो मंजिला ओपीडी, मिनी ओटी निर्माण का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। आज विधायक ने निर्माणाधीन ओपीडी (Opd ) भवन का का निरीक्षण किया और ठेकेदार से भवन को छह माह के भीतर पूर्ण करने को कहा। विधायक ने संपूर्ण भवन का नक्शा देखा और कितना काम रह गया इसकी जानकारी ली।
पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 4 तारीख को डॉ.शर्मा ने इसका भूमिपूजन किया था। आज जितना काम हुआ, उसकी जानकारी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) ने ली। उन्होंने बिल्डिंग के अप्रोच रोड व अन्य अति आवश्यक कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, जगदीश मालवीय, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, राकेश जाधव, जसबीर सिंघ छाबड़ा, देवेन्द्र पटेल, संतोष राजवंशी, अनिल गेलानी, राजकुमार मालवीय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ऐसा होगा नया ओपीडी
चिकित्सालय के नये ओपीडी (Opd) भवन में डॉक्टर्स चेंबर(doctor chamber)  के अलावा इमरजेंसी वार्ड (emergency ward), ऑपरेशन थिएटर (operation theatre), आरामदायक वेटिंग हॉल (waiting hall), पंजीयन एवं दवा कक्ष, प्रशासकीय ब्लाक, सहित ओपीडी (Opd) के 13 कक्ष बनाए जाएंगे। ओपीडी ब्लॉक निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 389 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!