अभी 44 फुट खाली है तवा बांध (Tawa Dam) का पेट

अभी 44 फुट खाली है तवा बांध (Tawa Dam) का पेट

इटारसी। जिले में मानसून सक्रिय है। पचमढ़ी, बैतूल, तवा के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश और सारणी के सतपुड़ा बैराज से छोड़े जाने वाले पानी के कारण तवा बांध (Tawa Dam) के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। तवा में रविवार को महज एक दिन में एक फुट पानी की बढ़ोतरी हुई है। तवा में आज शाम 7 बजे जलस्तर 1121.90 था जो रात तक 1122 फुट हो जाएगा। इस हिसाब से देखें तो तवा की कुल जलभराव क्षमता 1166 से 44 फुट कम है।
तवा बेसिन, पचमढ़ी और बैतूल जिले में लगातार हुई बारिश से जहां आसपास के नदी नाले उफान पर रहे वहीं कुछ जगह पर पहाड़ी नदियों ने रास्ता भी रोका है। कुछ जंगली रास्तों पर आवागमन पूर्णत: बंद रहा है। तवा के कैचमेंट क्षेत्र में आज 30.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। यहां अब तक 247.6 एमएम वर्षा हो चुकी है। शाम को 6 बजे यहां 10.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

बांध (Tawa Dam) में कब कितना पानी रखना
मानसून के दौर में बांध में कब, कितना पानी रखना होता है, इसके लिए गवर्निंग लेबल तय किया जाता है। इसके अनुसार विभिन्न तारीखों पर जलस्तर तय किया जाता है। हालांकि मानसून का मिजाज देखकर वक्ती तौर पर इसमें बदलाव भी हो सकता है।  इस वर्ष जो तय है, वह इस प्रकार है।
– 31 जुलाई तक 1158 फुट (352.95 मीटर)
– 15 अगस्त तक 1160 फुट (353.56 मीटर)
– 31 अगस्त तक 1163 फुट (354.48 मीटर)
– 15 सितंबर तक 1165 फुट (355.09 मीटर)
– 30 सितंबर तक 1166 फुट (355.40 मीटर)

जिले में अब तक 227.3 मिमी औसत वर्षा
जिले में अब तक अर्थात 1 जून से 05 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 227.3 मिमी औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 146.9 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में 3.6 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि गत वर्ष 3 मिमी वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 5 जुलाई 2020 तक तहसील होशंगाबाद में 278.6 मिमी, सिवनीमालवा में 250, इटारसी में 166.4, बाबई में 173, सोहागपुर में 271, पिपरिया में 192 बनखेड़ी में 197.6, डोलरिया में 157.4 एवं पचमढ़ी में 359.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मिमी है गत वर्ष 1 जून से 15 अक्टूबर तक जिले में कुल 1776.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!