बंगलिया में दो सरकारी ट्यूवबेल की केबल चोरी

बंगलिया में दो सरकारी ट्यूवबेल की केबल चोरी

इटारसी। चोरों ने बंगलिया में पेयजल सप्लाई के लिए लगे दो ट्यूबवेल से बिजली की केबल चुरा ली है। चोरी की इस घटना पर पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान (Former councilor Priyanka Basant Chauhan) ने निंदा करते हुए कहा कि वार्ड की जनता को पानी के लिए परेशान करने की कोशिश की गई है, क्योंकि यह केबल किसी के काम की नहीं है। घटना का उद्देश्य केवल जनता को परेशान करना है।
उल्लेखनीय है कि बंगलिया (bangaliya)में चोरों ने नगरपालिका के दो ट्यूबबेल की बिजली की केबल चोरों ने चुरा ली है। केबल चोरी होने से यहां पर जल आपूर्ति नहीं हो पाई है। इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रप्रकाश राय (Nagar Palika CM OCP Rai) का कहना है कि केबल बदलने के आदेश दे दिये हैं और पुलिस में शिकायत भी करायी जाएगी। पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान (Former councilor Priyanka Basant Chauhan) ने भी कहा है कि इस घटना की शिकायत पुलिस में की जाएगी और जीवोदय संस्था (jeevodaya) में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी इसकी जांच की जाएगी। इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी गई केबल की इतनी कीमत नहीं है, क्योंकि इसका कबाड़े में भी उपयोग नहीं है। लोगों को संदेह है कि यह हरकत जनता को परेशान करने के लिए विरोधियों ने की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!