इटारसी। विगत दिनों दलित किसान परिवार के साथ अत्यंत वीभत्स तरीके से पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट की घटना सामने आई जो कि अत्याचार, दमन की वीभत्स कार्यवाही दिख रही है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay) ने बयान जारी कर कहा कि गुना के जगलपुर चक में दलित किसान परिवार के पुरूष-महिलाओं के साथ निंदनीय दुव्र्यवहार कर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से आहत होकर दलित किसान दंपत्ति द्वारा जहर खाकर खुदकुशी किये जाने का प्रयास प्रदेश व शिवराज (Shivraj) सरकार के लिए अत्यंत दु:खद और कलंकित कर देने वाली घटना है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति गठित कर घटना की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस को प्रस्तुत करने के निर्देश समिति को दिये है। समिति में पूर्व मंत्री बाला बच्चन (Bala bachchan), प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat), सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Jayvardhan Singh), पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया (Phoolsingh Baraiya), विधायक हीरा अलावा (Heera Alawa) और पूर्व महापौर एवं प्रवक्ता श्रीमती विभा पटेल (Vibha Patel) को शामिल किया है।
उन्होंने कहा कि जब 15 जून से प्रदेश में सीमांकन कार्य बंद है, वहीं महामारी का प्रकोप जारी है और प्रशासन अतिक्रमण कब्जे के नाम पर आतंक किसके इशारे पर कर रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार भू माफिया के इशारों पर चल रही है, इसका जवाब जनता उपचुनावों में देगी। समिति के सभी सदस्य 17 जुलाई, 2020 को दोपहर में गुना के घटना स्थल पर पहुंचकर समूचे प्रकरण के तथ्यों की जानकारी एकत्र कर एवं पीडि़त दलित किसान परिवार से मुलाकात कर घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गुना (Guna) में वीभत्स घटना निंदनीय : केलू (Kelu)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com