गृह विभाग ने कलेक्टर्स को दिये निर्देश
भोपाल। गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स (Collectors) को निर्देश दिये हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमा (Interstate borders) पर विशेष निगरानी रखी जाये और प्रदेश में आने वालों की ट्रेसिंग (Tracing) सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री (CM of Madhya pradesh) ने कोरोना समीक्षा बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह एस.एन. मिश्रा (S.N. Mishra) ने निर्देश में कहा है कि अंतर्राज्यीय सीमाओं (Interstate borders) पर स्थित जिलों के लिये यह जरूरी है कि वह पड़ौसी राज्य के जिलों में संक्रमण की स्थिति का निरंतर अनुश्रवण करें। जहाँ जरूरी हो वहाँ अंतर्राज्यीय सीमा (Interstate borders) पर लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के उपाय किये जायें। उन्होंने बताया कि अनेक जिलों में यह व्यवस्था की गई है कि पड़ौसी राज्यों के संक्रमित प्रभावित जिलों से आने वाले लोग जिले के कंट्रोल-रूम में अपने आगमन की सूचना देते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी यथोचित जाँच हो पाती है। उन्होंने कलेक्टर्स से कहा है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाया जाये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अंतर्राज्यीय सीमाओं (Interstate borders) पर विशेष निगरानी के निर्देश

For Feedback - info[@]narmadanchal.com