श्री द्वारिकाधीश (Shri Dwarikadhish) भी श्री राम के स्वरूप में दिखाई देंगे

श्री द्वारिकाधीश (Shri Dwarikadhish) भी श्री राम के स्वरूप में दिखाई देंगे

इटारसी। 5 अगस्त, बुधवार को अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। इस अवसर पर इटारसी का द्वारकाधीश मंदिर (Dwarikadhish Mandir) कार सेवक एवं भक्त भी आयोजन के साक्षी होंगे। मंदिर समिति की ओर से सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया है कि 5 अगस्त बुधवार को ठाकुर श्री द्वारिकाधीश भगवान श्री राम के स्वरूप में दिखाई देंगे। वे धनुर्धारी होंगे और राजसी वेशभूषा पहने हुए होंगे। सभी महिला श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि मंदिर में आते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करें और भीड़ न लगाएं। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad), कार्यक्रम के संरक्षक पत्रकार प्रमोद पगारे एवं संयोजक जसवीर सिंह छाबड़ा ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अपने-अपने घरों में दीये जलाएं, रोशनी करें, रंगोली सजाएं, एक-दूसरे का मुंह मीठा मुंह कराएं एवं द्वारकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक फल बाजार और पहली लाइन के राम जानकी मंदिर में 5100 दीपों का प्रज्वलन किया जा रहा है, उसमें भी सहभागी बनें। उन्होंने आग्रह किया है कि अपने घरों पर तो दीप जलाएं, मंदिर में भी आटे के दिए बना करके भेजें। मंदिर में भीड़ ना रहे इसका ध्यान रखा जाएगा। अपने छोटे-छोटे बच्चों को राम बना कर ला सकते हैं तो जरूर लाया जाना चाहिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!