इटारसी। बड़वानी (Barwani) में पुलिस कर्मियों द्वारा कथित बर्बरता पूर्ण कार्यवाही का कांग्रेस (Congress) ने सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से विरोध किया है। कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर (Tying a black band) वीडियो संदेश जारी किये हैं जिसमें बड़वानी की घटना की निंदा करके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से निवेदन किया है कि भाजपा शासन काल में व लाकडाउन में कुछ माह से निरंतर दलितों के साथ मारपीट व किसानों की खड़ी फसलों को रौंदना व बर्बरता पूर्ण मारपीट हो रही है उसे रोका जाए।
पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Former Minister Vijay Dubey Kakubhai) ने कहा कि ऐसी बर्बरतापूर्ण घटनाओं की हम निंदा करते हैं। भाजपा शासन में दलितों और कमजोर वर्ग पर अत्याचार हो रहे हैं। गुना, सागर, खजुराहों में भी हुए। जनता ने लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग किया है, प्रशासन को भी चाहिए कि जनता के मान-सम्मान को चोट न पहुंचाए। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore) ने भी कहा कि बड़वानी में सिख समाज के ग्रंथी को पुलिस द्वारा अपमानित करना एवं उनके साथ मारपीट की घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। प्रदेश की आमजनता, दलितों, किसानों पर अत्याचार के खिलाफ आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से अपील करते हैं कि ऐसी घटनाओं पर अविलंब अंकुश लगाया जाए। कांग्रेसी काली पट्टी बांधकर प्रदेश के शासन को सचेत करना चाहते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।