इटारसी। थाना रामपुर में दर्ज रेत चोरी (Sand Theft) के एक मामले में आरोपियों को अपर सत्र न्यायालय से जमानत मिल गयी है। जमानत आवेदन के पक्ष में अधिवक्ता बलदेव सोलंकी (Baldev Solanki), अजय मालवीय और राजेश नामदेव ने पैरवी की थी।
अधिवक्ता बलदेव सोलंकी ने बताया कि थाना रामपुर के अपराध क्रमांक 74 एवं 62 में आरोपी लोकेन्द्र उर्फ निक्की, दीपक, नवल, सुनील पर रेत चोरी का प्रकरण दर्ज था। खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी।