मालवीयगंज में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, जिले में आज 9 पॉजिटिव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बुधवार को जिले में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिले हैं। इनमें दो इटारसी (Itarsi), दो होशंगाबाद (Hoshangabad) , दो बाबई (Babai) के आंचलखेड़ा, एक सिवनी मालवा और सिवनी मालवा ब्लाक के बी-जमानी में एक तथा एक मरीज बनखेड़ी का मिला है।
सिविल अस्पताल (Civil hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) ने बताया कि अब तक 9 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें इटारसी के नाला मोहल्ला (Nala Mohalla) और मालवीयगंज (Malviyaganj) के एक-एक मरीज हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!