हरदा। बीमा योजना का लाभ देकर लोगो से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इनामी घोषणा की है। जानकारी के अनुसार थाना हरदा सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 874,2017 धारा 406, 420, 409, 120 बी, 34 भादवि में फरियादी हरिओम पिता सुभाषचन्द्र पटेल निवासी कड़ोला उबारी ने फर्जी बीमा कम्पनी एवं एजेंटों द्वारा धोकाधड़ी करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। जिसमें रमजान खां निवासी कड़ोला उबारी, शमीम शाह निवासी मसनगांव, खलील खां निवासी मसनगांव द्वारा जेएसव्ही चिटफण्ड बीमा कम्पनी भोपाल के नाम से फरियादी एवं गांव के अन्य 50.60 लोगों से बीमा योजना का नाम बताकर कम्पनी में फर्जी खाते खुलवाकर नियत अवधि में रूपये डबल हो जाने का लालच दिया था। साथ ही सभी लोगो से 50-60 लाख रूपये वसूल कर पॉलिसियां भी दी।
दो हजार की इनामी घोषणा
पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल(SP Manish Kumar Aggarwal) ने पुलिस आरोपी धर्मेन्द्रसिंह राजपूत(Accused Dharmendra Singh Rajput) अस्थाई पता इटारसी स्थाई पता मुरैना, जितेन्द्रसिंह गुर्जर निवासी अयोध्या बायपास रोड़ भोपाल की गिरफ्तारी के लिए दो हजार की इनामी घोषणा की है। जो भी दोनों आरोपियों की गिरफ्तार करेगा या करवाएगा या सूचना देगा उसे दो हजार रूपए की राशि दी जाएगी। साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।