एमजीएम कॉलेज की अनदेखी : शासन के आदेश को उड़ाया हवा में

एमजीएम कॉलेज की अनदेखी : शासन के आदेश को उड़ाया हवा में

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी कालेज के प्रबंधन ने 30 जनवरी तक कालेज परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने के शासन के आदेश को हवा में उड़ा दिया। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेताओं का कहना है कि शासन के आदेश थे कि 30 जनवरी तक सभी महाविद्यालय में गांधी प्रतिमा स्थापित किया जाना अनिवार्य है। सबसे पहले इटारसी के एमजीएम कॉलेज से ही गांधी प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई गई थी और छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव तथा एनएसयूआई जिला सचिव बृजेश सेंगर के नेतृत्व में कई बार ज्ञापन दिए जा चुके थे जिसके पश्चात शासन ने आदेश दिए थे कि 30 जनवरी तक सभी महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से गांधी प्रतिमा स्थापित की जाए। इसके बाद भी महाविद्यालय में गांधी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। इस संबंध में छात्र नेताओं ने आपत्ति जाहिर की तथा प्राचार्य से जवाब मांगा। छात्र नेताओं में उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, जिला सचिव बृजेश सेंगर, अनुभव सिंह भदौरिया, वीर कुशवाहा, अनमोल चौर, मयंक सोनी, सौरव गोस्वामी आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!