कमिश्नर ने किया तवा बांध का निरीक्षण

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव Commissioner Rajneesh Srivastava ने तवा बांध Tawa Dam का निरीक्षण Inspectionकिया। उन्होंने तवा बांध Tawa Bandh के गेट नंबर 3 की खराब हुई पिन का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विधुत यांत्रिकी संभाग होशंगाबाद को खराब हुई गेट लिपटिंग Gate lipting के पिन की शीघ्र मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर जल संसाधन राकेश अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री विधुत यांत्रिकी संभाग होशंगाबाद सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!