स्कूटी से 25 हजार की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

आबकारी विभाग Excise Department इटारसी की कार्यवाही

इटारसी। आबकारी Excise विभाग इटारसी ने दुपहिया सवार Two wheeler दो युवकों Two young men को गिरफ्तार Arrested कर करीब 25 हजार की शराब alcohol और स्कूटी सहित 80 हजार रुपए का माल जब्त किया है। ये दो लोग स्लेटी रंग Gray color की स्कूटी से ग्राम साकेत के पास पकड़े गये हैं।

आबकारी विभाग Excise Department  से मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी Excise Officer Abhishek Tiwari के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इटारसी-सावलखेड़ा मार्ग Itarsi-Savalkheda Road पर ग्राम साकेत के पास बिना नंबर की एक स्लेटी रंग की स्कूटी को चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी पर रखे हुए दो थैलों में भरी हुई देशी मदिरा प्लेन के 350 क्वार्टर (63 बल्क लीटर) जब्त की गई। दोनों आरोपियों लोकेश पिता मदनलाल वर्मा, निवासी ग्राम रंढाल एवं कामता प्रसाद पिता लक्ष्मण प्रसाद पाल निवासी ग्राम रंढाल के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)( क) एवं (2)के तहत प्रकरण कायम कर, दोनों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी इटारसी के समक्ष पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल होशंगाबाद भेज दिया है। जब्त टू व्हीलर वाहन  एवं  देशी मदिरा की अनुमानित कीमत रुपए 80 हजार है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!