रक्षित केन्द्र से आरक्षक की बाइक Bike चोरी

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे अब पुलिस police को भी नहीं छोड़ रहे हैं और उनके क्षेत्र में घुसकर आंखों से काजल चुराने जैसे अपराध crime को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया 12 सितंबर की रात को घटित हुआ जिसमें रक्षित केन्द्र से एक आरक्षक की बाइक चोरी हो गयी है। आरक्षक ने बाइक चोरी की शिकायत कोतवाली Kotwali थाने में दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार रक्षित केन्द्र परिसर आवास क्रमांक 89 के सामने से अज्ञात चोर आरक्षक फूलचंद Phoolchand पिता रज्जी अखंडे Rajji Akhande 26 वर्ष की बाइक क्रमांक एमपी 48, एमटी 9125 को चुरा ले गया। बाइक की कीमत 50000 रुपए बतायी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!