सिवनी मालवा। पुलिस(Police) ने ग्राम भरलाय में एक ग्रामीण से 550 ग्राम गांजा(Hemp) जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरलाय में मुन्नालाल पिता शिवलाल लौवंशी से 550 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 5000 बताई जा रही है।