रजक समाज को संपूर्ण मप्र में अजा में शामिल करने की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रजक समाज(Rajak Samaj) को मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति(Anusuchit jaati) की श्रेणी में शामिल कराने की मांग को लेकर रजक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma, MLA) को यहां रेस्ट हाउस में सौंपा।
रजक समाज की ओर से राजकुमार मालवीय ने बताया कि जल्द ही समाज के एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अमित शाह(Union Minister Amit Shah) से मिलेगा। आज रजक जनकल्याण ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकर्ता राजकुमार मालवीय के नेतृत्व में आज प्रातःकाल रेस्ट हाउस प्रांगण में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में रजक समाज प्रतिनिधि मंडल ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रजक (धोबी) समाज को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की है। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार मालवीय, मनोज मालवीय, मनीष मालवीय, किशन मालवीय, नीरज मालवीय, संजय मालवीय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!