Football Tournament: पहला मैच बराबरी पर रहा

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रेलवे बॉयज क्लब(Railway Boys Club) नयायार्ड के तत्वावधान में खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता(Football tournament) के दूसरे दिन आज पहला मैच हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब(Hundred Dial Morning Club) विरूध्द यंग कोरोना वारियर्स(Young corona virus) के मध्य खेला। मैच के रेफरी सुदीप चक्रवर्ती, साइड रेफरी दीपक परदेसी, राकेश रैकवार एवं मुख्य रेफरी मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन(Madhya Pradesh Football Association) के फिरोज खान थे। सर्वप्रथम आज के मुख्य अतिथि आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव, पत्रकार बलराम मिश्रा, क्लब के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, सचिव प्रीतम तिवारी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी, बलराम सोनिया, अमन दास, मिथुन, अंकुश मसीह, रॉबिन, रविंद्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनको मास्क एवं सैनिटाइजर देकर मैच का प्रारंभ किया। मैच काफी रोमांचक रहा। हाफ़ टाइम तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रही। मैच के अंत में वारियर्स के गौतम ने 1 गोल करके टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। अंत में 100 डायल मॉर्निंग क्लब ने 1 गोल करके मैच 2-2 से बराबरी कर लिया। दोनों टीम को 1-1 पॉइंट दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!