इटारसी। आज एक न्यायाधीश(judge) सहित एक दर्जन लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी(Dr. Shyamaprasad Mukharjee Hospital) शासकीय चिकित्सालय में आज 102 लोगों का सैंपल भी लिया गया है। एसडीएम एमएस रघुवंशी(M.S Raghuwanshi, Itarsi SDM) ने कोविड केयर सेंटर(Covid Care Center) पहुंचकर वहां सेंपल देने आए लोगों से बातचीत करके परिवार को संक्रमण से बचाने के टिप्स भी बताए। उन्होंने सेंपल देने आए लोगों से लंबी बातचीत की और अनुरोध किया कि लक्षण दिखने के बाद सेंपल देने में देरी न करें, इससे परिवार पर भी खतरा बढ़ जाता है। SDM रघुवंशी ने कहा कि लक्षण दिखने के बाद वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने का मौका न दें, क्योंकि इससे मामला गंभीर होने लगता है। एक व्यक्ति के परिजन के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने पर उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ.एके शिवानी(Dr. A.k Shivani) को उनको अस्पताल में भर्ती कराने को कहा।
आज जिले में 65 पॉजिटिव
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज जिले में जहां 65 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं वहीं ठीक हो कर घर जाने वालों की संख्या 57 है। आज जिले में कुल 357 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 19,757 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 18005 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। नेगेटिव प्रकरण 15525 हैं। 1713 व्यक्ति अभी तक पॉजिटिव मिले हैं। 1289 लोगों को ठीक होने पर अब तक घर भेजा जा चुका है और वर्तमान में एक्टिव प्रकरण 389 हैं। जिले में 309 और जिले से बाहर 80 लोगों का इलाज चल रहा है।