भगवान श्रीकृष्ण का हुआ जन्म, नंदोत्सव में जमकर नाचे श्रद्धालु

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नई गरीबी लाइन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव(Shri Krishna birthday) मनाया। श्रद्धालु नन्हे कान्हा के दर्शन करने लालायित दिखे तो कई ने कृष्ण जन्म की खुशी में जमकर नृत्य किया। यजमान कैलाश रैकवार के निवास स्थल पर पूरा माहौल वंृदावनमय हो गया था। कोरोना के नियमों के साथ नंदोत्सव अनुशासित तरीके से मनाया गया। भक्तों को कान्हा के जन्म पर प्रसाद वितरण किया। कथा वाचक उज्जैन के संत पंडित उपेन्द्र व्यास ने कृष्ण जन्म और श्रीराम जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए बेटियों को आत्मबल व आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया। बेटियों को अस्त्र.शस्त्र कला में निपुण होना चाहिए ताकि वे राक्षसी प्रवृत्तियों का मुकाबला कर सकें। परिवार को एकजुट रखने की जिम्मेदारी घर की महिलाएं ही बहुत अच्छे से निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर पर भरोसा बनाये रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!