पिपरिया। पुलिस ने ग्राम नंदवाड़ा(village Nandwara) से आधा दर्जन से अधिक जुआरियों(Gamblers) को जुआ खेलते गिरफ्तार(Arrest) कर उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने उनसे नगदी रुपए और ताश की गड्डी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ग्राम नंदवाड़ा से मानसिंह रघुवंशी, रामबाबू गूजर, डालचंद कतिया, नारायण सिंह, हरिसिंह, लाला साहब, प्रभु गोंड, सभी निवासी नंदवाड़ा को गिरफ्तार कर उनसे 7250 रुपए नगद और ताश गड्डी जब्त की है।