इटारसी। आज इटारसी में केवल दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि डॉ.एसपीएम अस्पताल में 59 मरीजों के सेंपल एकत्र किये हैं। हालांकि पांच सेंपल कल के मिलाकर कुल सात पॉजिटिव मरीज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज जो दो मरीज मिले हैं वे इटारसी शहर के ही हैं। कम मरीज मिलने से माना जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है।
जिले की हैल्थ बुलेटिन
गुरूवार को जिले की हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 559 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 459 सैंपल कि रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें नेगेटिव केस की संख्या 37 व पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 26 है। रिजेक्ट केस की संख्या 66 है।