संघ ने भी की तैयारी, नारेबाजी की

Poonam Soni

इटारसी। एनएफआईआर एवं एआईआरएफ (NFIR and AIRF) के आव्हान पर अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन दिवस (All india protest day) पर समूचे भारतीय रेल (Indian Rail) में रेल कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं डिपो पर धरना प्रदर्शन मोर्चा व नारेबाजी कर पीएलबी बोनस एवं डीए फ्रीज करने एनपीएस(NPS) तथा श्रम कानूनों से खिलवाड़ के प्रति नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया। मंडल सचिव आरके यादव (Divisional Secretary RK Yadav) व मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर (Divisional Treasurer Bhoomesh Mathur) के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भोपाल के समक्ष एवं आज सुबह 8 बजे से टीआरएस शाखा अध्यक्ष जगदीश जुनानिया, सचिव कुंदन आगलावे तथा मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान,अध्यक्ष टीआरएस, सुरेश धूरिया एवं सचिव राजू यादव के संयुक्त नेतृत्व में, विद्युत लोको शेड के समक्ष पीएलबी बोनस को लेकर, सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर, विरोध प्रदर्शन किया।

संघ पदाधिकारी मिलन कुमार गुप्ता, रामबाबू, शंकरराव, हेमराज सिसोदिया, पुरुषोत्तम सैनी, राजेश गौर एवं एम्प्लाइज यूनियन पदाधिकारी मुबारक अली, परमजीत शर्मा, अभ्यंक गुप्ता, विद्या दास, दीपा मेहरा, उमा सहित समस्त रेल कर्मचारी मौजूद रहे। आईओडब्ल्यू डिपो (Iow depot) न्यू यार्ड में इंजीनियरिंग शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार निगम के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, जिसमें की जगदीश चावरे, मंसूर खान, अशोक कुमार, बालक दास, मंसाराम, सतीश सहित सभी रेल कर्मचारी मौजूद रहे। डीजल लोको शेड में संघ सचिव महाकालेश्वर कश्यप के नेतृत्व में, डीजल शेड कैंटीन के समक्ष, केंद्र सरकार की हठधर्मिता को लेकर एवं पीएलबी बोनस की घोषणा ना करने पर जमकर नारेबाजी की गई, जिसमें मनोज कलोसिया, हीरामन, अमित डागर, संदेश सराठे, राजेश कुमार सहित डीजल शेड के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!