हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गाड़ियों के कांच तोड़ रहे शरारती तत्व

Post by: Poonam Soni

इटारसी। हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) में शरारती तत्वों द्वारा वाहनों के कांच फोडऩे की घटना फिर से हुई है। कुछ दिन पूर्व डॉ. पीएम पहारिया (Dr. PM Pahariya) के वाहन का कांच भी शरारती तत्वों ने फोड़ा था। अब फिर एक जीप और दुपहिया वाहन का कांच तोड़ा और सीट फोड़कर पेट्रोल टंकी पर स्क्रेच कर दिये हैं। संबंधित ने पुलिस थाने में आवेदन देकर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी योगेन्द्र सिंह पिता लखन सिंह राजपूत ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि अज्ञात लोगों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड कर दी है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से हमारी कालोनी में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर रहे हैं। 6 नवंबर को उनके चार पहिया वाहन एमपी 05 सीए, 6982 के सामने का कांच तोड़ दिया और दोपहिया वाहन की सीट और पेट्रोल टंकी में तोडफ़ोड़ की है। उन्होंने बताया कि उनके अलावा भी करीब पांच लोगों की गाडिय़ों में ऐसी तोडफ़ोड़ हो चुकी है। लगातार इस तरह की घटनाओं से कालोनी में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त नियमित नहीं होने से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। रात के समय कालोनी में कुछ बाहर के लोग शराब पीकर घूमते और वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होती है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग भी आवेदन में की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!