किसान आंदोलन पर बोलने से बचते रहे दिग्विजय

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha Member Digvijay Singh) बुधवार को देशव्यापी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पर बोलने से बचते नजर आए। बैतूल में डागा परिवार में श्रद्धांजलि देने जा रहे दिग्विजय सिंह का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कांग्रेस नेता पाली भाटिया (Congress leader Pali Bhatia) के ट्रांसपोर्ट आफिस में कुछ देर के लिए रुका।
यहां कांग्रेस नेता अंबिका शुक्ला (Congress leader Ambika Shukla), हेमंत शुक्ला, पाली भाटिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर, लखन बैस, सुंदरलाल भावसार, मुकेश पिंकी शर्मा, मयूर जायसवाल, गोल्डी बैस, गुफरान अंसारी, विक्की तिवारी, टप्पू मिश्रा, चिंपू भाटिया समेत अन्य कांग्रेसियों ने उनका स्वागत कर खादी की माला भेंट की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार भी उनके साथ थे। पांच मिनट रुकने के बाद सिंह बैतूल रवाना हो गए। मीडियाकर्मियों ने जब सिंह से किसान आंदोलन के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप मेरे भाषण सुनिए आपको पता चल जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!