किसानों से धोखाधड़ी पर एफआईआर दर्ज

Post by: Poonam Soni

Updated on:

Girl cheated of Rs 32 lakh in the name of investment in share market

सिवनीमालवा। जिले के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम नंदरवाड़ा के किसानों (Kisan) से धान (Dhan) व मक्के (Makke) की उपज खरीदने के बाद फरार हुए व्यापारी आदित्य राज कोबरा और उसकी पत्नी रजनी कोबरा, निवासी ग्राम अमाड़ा, थाना पथरोटा के विरुद्ध प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि जिले के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम के किसानों द्वारा धान एवं मक्के की खरीदी कर व्यापारी के फरार होने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर होशंगाबाद ने एसडीएम (SDM) सिवनी मालवा को प्रकरण में तत्परता पूर्वक कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gour) ने कहा है कि सिवनी मालवा के ग्राम नंदरवादा में व्यापारी द्वारा किसानों से धोखाधड़ी की शिकायत पर थाना सिवनी मालवा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है उक्त प्रकरण में अपराधी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण की शिकायत ाना सिवनी मालवा में की गई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने गांव में रहकर गांव के किसानों से फुटकर में ज्यादा फायदे का लालच देकर व्यापार किया और 57 क्विंटल मक्का व 13 क्विंटल धान की खरीदी करीब 1 लाख 20 हजार रुपए में कर केवल 40 हजार का भुगतान किया। किसानों को 80 हजार रुपए नहीं दिये हैं। पुलिस ने जगदीश मालवीय की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!