इटारसी। कहते हैं, आपके कर्म यहीं फलित होते हैं, कर्म अच्छे हैं तो नुकसान होकर भी नहीं होता और कर्म बुरे हैं तो ईश्वर भी मदद नहीं करते। ऐसा ही एक वाकया इटारसी निवासी एक दंपत्ति के साथ हुआ। उनका ईश्वर ने साथ दिया तो करीब दो लाख के जेवरों का ट्रेन में छूटा पर्स भी मिल गया। खुशी में उन्होंने पर्स उपलब्ध कराने वाले जीआरपी कर्मचारियों का माल्यार्पण करके स्वागत और आभार जताया।
दरअसल, न्यू यार्ड इटारसी निवासी इमरान (राजा) पिता शाहिद खान झेलम एक्सप्रेस (Jhelam Express) से पूना से इटारसी का सफर कर घर पहुंच गए। लेकिन पत्नी का पर्स ट्रेन में छूट गया। सूचना के बाद ड्यूटी ऑफिसर एएसआई केएम रिछारिया (Duty Officer ASI KM Richaria) ने तुरंत ही प्रधान आरक्षक अनंत राम (Head constable Anant Ram), आरक्षक ओमकार सिंह(Constable Omkar Singh), आरक्षक अखिलेश आदि ने सर्च कर पर्स प्राप्त कर लिया। पर्स में डेढ़ लाख से दो लाख के सोने के जेवर ओर मोबाइल तथा नकदी और दस्तावेज रखे थे, जिसे फरियादी को सही सलामत सौंपे जीआरपी की इस तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। जेवरों का पर्स मिलने पर इमरान ने जीआरपी स्टाफ का आभार व्यक्त किया एवं फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।