20 हजार से अधिक के बकायेदारों से हो रही कुर्की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Central Region Power Distribution Company) इटारसी विद्युत संभाग में 20 हजार रुपए से अधिक के बकायादारों के खिलाफ अब कुर्की (Kurki) की कार्रवाई कर रही है। आज भी विभाग के अधिकारियों ने एक डिफाल्टर से बाइक कुर्क की है।
कंपनी के उपमहाप्रबंधक विवेक चावरे (Deputy General Manager Vivek Chawre) ने बताया कि इटारसी संभाग के पथरौटा वितरण केंद्र के अंतर्गत आज ग्राम लोधड़ी में घनश्याम पिता लोकमन के बकाया बिल की राशि 28429 रुपए के पंप कनेक्शन के बिल विरुद्ध कुर्की कर मोटरसाईकल जब्त किया। इसी तरह से ग्राम पीपलढाना से 2 कुर्की की गई लेकिन, तुरंत पैसे जमा करने पर जब्त सामान वापस किया गया है। संभाग में ऐसे करीब 70 उपभोक्ता हैं, जो डिफाल्टर हैं जिनको विभाग ने नोटिस जारी करके राशि जमा करने को कहा था। उन्होंने बिल जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखायी तो इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!