युवा कांग्रेस ने किसानों को दी श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नई दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान बार्डर पर जिन किसानों की मौत हुई है, उनको आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। युवक कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है, लगातार किसानों के प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार नहीं सुन रही है। किसानों के लगातार के प्रदर्शन के चलते 57 लोगों की मृत्यु दिल्ली बॉर्डर पर हो चुकी है, जिसके चलते देश भर के किसान दुखी हैं।
इसी विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने किसानों को श्रद्धांजलि दी है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जायसवाल (Youth Congress State Secretary Mayur Jaiswal) के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने मोमबत्ती जलाकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संगठन के होशंगाबाद विधानसभा अध्यक्ष शशांक बैस (Assembly Speaker Shashank Bais) (गोल्डी) ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की सुनवाई करें और किसानों के विरोध में जो काला कानून लाई है, उसे वापस लेना चाहिए जो कि किसान और देश हित में होगा। किसान खुश रहेगा तो देश खुश रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष रवि किशोर जायसवाल (Former Municipality President Ravi Kishore Jaiswal), शशांक बैस गोल्डी, विधानसभा अध्यक्ष होशंगाबाद युवा कांग्रेस, जिला महासचिव गौरव चौधरी, संजय मेहरा विधानसभा महासचिव होशंगाबाद, मयंक चौरे अध्य्क्ष इटारसी, प्रणय मिश्रा, शुभम कुशवाहा, करन प्रजापति, भवानी सिंह राजपूत, विक्रम राजपूत, शाहरुख खान, शहज़ाद खान, गौरव, विशाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!