इटारसी। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संतोष गौर(Superintendent of Police Santosh Gaur) एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को आबकारी एवं पुलिस थाना पथरोटा की संयुक्त टीम ने ग्रामीण क्षेत्र धाईखुर्द, बाबई तीखड, ज़मानी, पारछा एवं टांगना आदि गांवों में अवैध शराब (Illegal liquor) के निर्माण और विक्रय स्थलों तथा रिहायशी मकानों पर दबिश दी।
कार्यवाही में 72 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं कुप्पो एवं ड्रमों में छिपा कर रखा गया 1200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल 8 प्रकरण कायम किए। शराब एवं अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत 75,000 रुपए बतायी गयी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू सहित आबकारी एवं पुलिस बल शामिल रहा।