इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत ग्राम खोरीपुरा तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) नदी से 2 मोटर और एक स्टार्टर अज्ञात ने चोरी कर लिये हैं। बताया जाता है कि किसान परसराम कासदे की 5 एचपी की मोटर जलपरी एवं राकेश कासदे की दो एचपी की मोटर तथा विनोद वारिबा का स्टार्टर भी चोरी हो गया है। घटना की शिकायत थाना पथरोटा की जा चुकी है। विनोद वारीबा ने बताया कि परसराम कासदे ने 4 महीने के लिए, 5 एचपी की मोटर किराए पर ली थी उसका किराया 5000 था और उसकी सिर्फ 2 एकड़ जमीन में सिंचाई चल रही थी। एक मोटर की कीमत लगभग 18000 बताई जा रही है। विनोद वारीबा ने बताया है कि, तिलक सिंदूर नदी जंगल में है, किसान इसी नदी का पानी उपयोग करते हैं और सभी की मोटर अलग-अलग जगह पर रखी होती है। उन्होंने कहा कि यह घटना दूसरी बार हो रही है, इसमें काफी नुकसान हुआ है।