माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कालेज के भवन का लोकार्पण

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। मंत्री उच्च शिक्षा डॉ मोहन यादव ने होशंगाबाद के बाबई में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से 1688 वर्ग मी में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, माया नारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री डॉ यादव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा को रोजगरोन्मुखी बनाने पर विशेष बल दे रहे हंै जिससे हमारी युवा पीढ़ी को ना केवल विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध हो सकें बल्कि वे स्वरोजगार भी स्थापित कर सकें। मंत्री डॉ यादव ने नवीन भवन निर्माण पर विद्यालय के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय मानव निर्माण का केंद्र है। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करें, निश्चित ही सफल होंगे।
मंत्री डॉ यादव ने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में 5 वर्षों में सभी विषयों पर आधारित कोर्स संचालित किए जाएंगे तथा युवाओं को रोजगार व अच्छे प्लेसमेंट प्राप्त हो सके इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। होशंगाबाद विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में नवीन शासकीय भवन निर्माण के माध्यम से मिली सुविधा का निश्चित ही हमारे विद्यार्थी भरपूर लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जो उनकी शिक्षा सहित हर क्षेत्र में उन्नति में सहायक होगा। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र के विकास का काम पूरी तत्परता से निरंतर जारी रहेगा। बाबई में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से बहुत ही सुंदर भवन का निर्माण किया है। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। अच्छी शिक्षा से ही व्यक्ति स्वयं के विकास के साथ-साथ देश का विकास कर सकता है। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर ईष्र्या रहित भाव से निरंतर आगे बढ़ें निश्चित ही आप हर क्षेत्र में सफल होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!