केसला। सामुदायिक मंगल भवन में आज जिला शिक्षा केन्द्र, डाइट पचमढ़ी एवं जनपद शिक्षा केन्द्र केसला के तत्वावधान में राह बनाते शिक्षक कार्यक्रम भाग-2 का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यत: शिक्षकों के माध्यम से रिफ्लेक्टिव डायरी, नवाचारी टीएलएम की फोटो एवं वीडियो तथा मोहल्ला कक्षा के अनुभव आदि की प्रस्तुतियां दी गई।
इस कार्यक्रम में ब्लाक केसला की बीईओ आशा मौर्य (Block Kesla BEO Asha Maurya), जनपद पंचायत सीईओ वन्दना कैथल (District Panchayat CEO Vandana Kaithal), बीआरसी परमार (BRC Parmar), बीएसी कुर्मी (BAC Kurmi) एवं ब्लाक में पदस्थ समस्त संकुल समन्वयक तथा केसला ब्लाक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से लगभग 100 शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन केसी पटेल ने किया। करुणा संस्था प्रभात पट्टन से गीता एवं उनकी टीम इस कार्यक्रम में शामिल रहीं। इस कार्यक्र्रम में एकलव्य संस्था केसला के समस्त स्वयं सेवकों ने अपना योगदान दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

राह बनाते शिक्षक कार्यक्रम का आयोजन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com