होशंगाबाद। 8 फरवरी 2021 से कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का तीसरा चरण प्रारंभ होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि तीसरा चरण 08, 10, 11 एवं 13 फरवरी को आयोजित किया जायेगा, जिसमें राजस्व विभाग, गृह विभाग एवं शहरी आवास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को टीकाकृत किया जायेगा। इस चरण में कोविड-19 की कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों लगाई जायेगी। जिले में यह चरण 12 सत्र स्थलो पर टीकाकरण किया जायेगा। होशंगाबाद के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर एवं एनसीडी परिसर, सेन्ट जोसेफ हॉस्पिटल एसपीएम मिल होशंगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचमढ़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, शा. डीएसपीएम चिकित्सालय इटारसी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटारसी संस्थाओं में प्रात:9.00 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। प्रत्यके संस्थाओं में चिन्हित हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जायेगी।