ओवर ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज शुक्रवार को दोपहर सवा तीन बजे किसी वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक का सिर पूरी तरह से कुचल जाने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसकी बाइक एमपी 05, एमएल 3236 घटना स्थल पर खड़ी है और एक ट्राला भी वहीं खड़ा है। बताया जाता है कि ट्राले से कुचलकर ही उसकी मौत हुई है। पुलिस अभी जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओवरब्रिज (Itarsi, over bridge) पर पुरानी इटारसी तरफ एक अज्ञात बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गयी है। एसआई पंकज वाडेकर (SI Pankaj Wadekar) ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। अभी जांच कर पता कर रहे हैं। उसका सिर पूरी तरह से कुचल जाने से फिलहाल पहचान नहीं हुई है। हम पता कर रहे हैं कि वह कौन है।

Trala

Leave a Comment

error: Content is protected !!