इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने सब्जी मंडी से चोरी हुई बाइक बरामद कर, चोर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना इटारसी में 14 फरवरी 2021 को मोहम्मद नसीम पिता मोहम्मद कादर निवासी नाला मोहल्ला इटारसी ने रिपोर्ट की थी कि उसकी मोटर सायकिल MP05 ML1216 को उसने सब्जी मंडी में अपनी दुकांन के सामने खड़ा किया था जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला कायम किया था। थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान (Thana Incharge Ramsneh Chouhan) द्वारा निर्देशित कर विवेचना ASI संजय रघुवंशी (ASI Sanjay Raghuwanshi) को दी गई थी। जिन्होंने विवेचना के दौरान आरक्षक दममु सिंह, जितेंद्र शेषकर, मुकेश, अविनाश के साथ लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रकाश पिता नारायण चौरे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिलपटी थाना शाहपुर जिला बैतूल, हाल निवासी न्यास कालोनी इटारसी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकिल कीमती करीब 45000 रुपये की जब्त की गई तथा आरोपी प्रकाश चौरे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।