इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में मंगलवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन (Principal in charge Dr. Kumkum Jain) ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए उन्हें अपने जीवन पर परिवर्तन कर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। डाॅ. श्रीराम निवारिया ने बसंत पंचमी को भारतीय संस्कृति का अभिन्नण अंग बताया तथा भारतीय संस्कृ्ति के विविध आयाम पर विस्तार से बताया। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि बसंत पंचमी को मॉं सरस्ववती की पूजन के अलावा छात्राओं को अपने ज्ञान और न्याय की वास्तिविकता को जीवन में उतारने हेतु प्रेरणास्पद विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिरीष परसाई ने किया। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, ए.के. पारोचे, पूनम साहू, डॉ. शिखा गुप्ता, प्रियंका भट्ट, रविन्द्रम चौरसिया, अमित कुमार, डॉ. मुकेश चन्द्रु विष्ठे, डॉ. मुकेश कटकवार, डॉ. पुनीत सक्सेना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।