इटारसी। नकली घी मामले में फरार रिजवान कुरैशी की बहन ने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका भाई फरार है, पुलिस छोटे भाई को परेशान कर रही है। हमने रिजवान का पता करके उससे वापस आकर गिरफ्तारी (Arrest) देने को कहा तो रिजवान ने उनको ही जान से मारने की धमकी दी। मां परेशान है, उसे सांत्वना देने हरदा से अपने पति के साथ आयी और आवेदन लेकर पुलिस के पास उनकी मदद करने ही पहुंचे थे। लेकिन, वहां मौजूद एसआई (SI) ने उनसे अभद्रता की और उसके पति से मारपीट करके उस पर ही 151 का प्रकरण कायम कर एसडीएम कोर्ट (SDM Court) में पेश कर दिया। एसडीएम कोर्ट ने हमको छोड़ा है। रिजवान कुरैशी की बहन शबाना खान 40 वर्ष ने कहा कि उनके पति जावेद शान और उसके 14 वर्षीय बेटे के साथ एसआई जेके वैष्णव ने मारपीट की और उसे भी दो बार धक्का दिया और गाली गलौच की है। पूरा मामला पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद होगा, चाहें तो इसकी जांच करायी जा सकती है।
इनका कहना है…
मैं दो दिन से छुट्टी पर था। मेरी जानकारी में यह मामला नहीं था। जब पता चला तो स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ का कहना था कि वे लोग ही आकर झूमा-झटकी कर रहे थे। आवेदक से मारपीट तो नहीं की जाती है। फिर भी मैं इसका पता करुंगा।
राम स्नेह चौहान (Ram Sneh Chauhan, T.I.)