इटारसी। सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के पास न्यास कालोनी में चाकू लहराकर लोगों को डराते हुए ओझा बस्ती निवासी एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओझा बस्ती न्यास कालोनी के पास रहने वाला गोलू ओझा उर्फ गुल्लू पिता राजमन हाथ में चाकू लेकर गालियां देते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी ने पहुंचकर उसे पकड़ा और थाने लाकर गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चाकू लहराते गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com