Video: नई गरीबी लाइन में मकान का एक हिस्सा गिराया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर प्रशासन ने आज दोपहर में भारी पुलिस बल के साथ नई गरीबी लाइन (New Garibi line) पहुंचकर जितेन्द्र राजवंशी के मकान का एक हिस्सा अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया। वहीं जितेन्द्र राजवंशी ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और गैरकानूनी बताया है। दोपहर में जब प्रशासन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में मकान का हिस्सा गिराने पहुंचा तो राजवंशी के परिवार के सदस्यों ने कार्रवाई का तीखा विरोध किया। लेकिन, भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी से एक हिस्सा गिरा दिया गया।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी का कहना है कि जितेन्द्र राजवंशी के परिवार को राजीव आश्रय योजना (Rajiv Ashraya Yojana) के अंतर्गत इस जगह का पट्टा मिला था, लेकिन जो मकान बना है, वह पट्टा में मिली भूमि से अतिरिक्त बना था, यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता है, जिसे गिरा दिया गया है। जितेन्द्र राजवंशी सोशल मीडिया पर एक मैसेज जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत बने मकान को तोड़ा गया है, क्या इसीलिए सरकार ने अनुदान दिया था?

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!