इटारसी। मप्र कम्प्यूटर आपरेटर महासंघ आउटसोर्स दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग का एक ज्ञापन संघ के सदस्यों ने अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार को सौंपा। वे यहां ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटारसी आये थे।
महासंघ ने मांग की है कि कम्प्यूटर आपरेटर शासकीय कार्यालयों में 7-8 हजार रुपए के वेतन में वर्षों से सेवा दे रहे हैं। हमें संविदा (22,000), स्थायीकरण, नियमित जैसे वेतन दिये जाएं। इस अवसर पर महासंघ से राजेश द्विवेदी, संजय उईके, कोमल नागले, संतोष प्रधान, राजेश द्विवेदी, गणेश, उत्तम, विजय सराठे, श्रीकांत भट्ट, अनूप, अंकुर सहित अनेक आपरेटर मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कम्प्यूटर आपरेटर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com