होशंगाबाद। आज के युवा देश के भविष्य निर्माता है। एनएसएस (NSS) जैसे सामाजिक गतिविधियों के कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा में निखार लाते हैं। यह बात नवोदय स्कूल पवारखेड़ा (Navodaya School Pawarkheda) में आयोजित होमसाइंस काॅलेज (Home Science College) की सात दिवसीय एनएसएस शिविर के उद्घाटन सत्र में विधायक डाॅ. सीताशरण शर्मा ने कही। शिविर में प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन के मार्गदर्शन में एनएसएस प्रभारी डाॅ. ज्योति जुनगुरे, डाॅ हर्षा चचाने के नेतृत्व में आयोजित किया गया। छात्राएं सात दिवसीय कैंम्प में बाल सरंक्षण कोरोना जागरूकता, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, पर्यावरण जैसे विषयों पर ग्रामीण एवं स्लम एरिया में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाएगें। कार्यक्रम का सफल संचालन, सौम्या चौहान एवं आभार जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एन.एस. लेनगूरे ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आज के युवा देश के भविष्य निर्माता- डॉ. सीताशरण शर्मा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com