इटारसी। श्री बूढी माता मंदिर (Shri Budhi Mata mandir) के पास स्थित शक्ति नगर में 19 से 25 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चैथे दिवस कथा वाचक पं. तरूण तिवारी द्वारा भगवान श्री हरी के नृसिंह, वामन, श्रीराम कृष्ण एवं श्री कृष्ण के वामन अवतार की कथा सुनाई। साथ ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भक्तों ने बडी धूमधाम से मनाया। फूलों की होली भी खेली। कथा के पांचवे दिन गोवर्धन पर्वत व अन्न कूट उत्सव मनाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com