– सात दिन तक रोज बजेगा सायरन
सोहागपुर। मेरा मास्क (Masks)मेरी सुरक्षा एवं रोको टोको अभियान के लिए मंगलवार को शाम 7 बजे तहसील के अधिकारी बाजार चौराहे पर पहुंचे तथा अपनी मौजूदगी में 2 मिनट तक सायरन बजाया गया। इस दौरान एसडीएम वंदना जाट, एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर, सीईओ श्रीराम सोनी, टीआई विक्रम रजक एवं सीएमओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी मौजूद थे। तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले महिला एवं पुरुषों को रोककर मास्क लगाने के लिए कहा। कोरोना(corona)की स्थिति को देखते हुए शासन के निर्देश पर जागरूकता के लिए एक सप्ताह तक सुबह 11 बजे एवं शाम को 7 बजे सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर परिषद पुलिस (police)एवं राजस्व के कर्मचारी बगैर मास्क के बाहर निकलने वाले पर जुर्माने की कार्रवाई करेंगे। मंगलवार को भी लोगों को मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया था।