तीन पुलिया से डोलरिया के लिए 42 दिन बाद कल शुरु होगा आवागमन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। तीन पुलिया से ग्वालबाबा तक एवं डोलरिया के लिए रोड कल शनिवार 27 मार्च से पुन: प्रारंभ होगा। इस रोड का निर्माण कार्य चलने के कारण इसे 13 फरवरी को बंद किया था। अब रोड बनकर तैयार है और शनिवार से यह प्रारंभ होगा।
सहायक मंडल अभियंता (कार्य) पश्चिम मध्य रेलवे इटारसी ने जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका, वरिष्ठ मंडल अभियंता डीजल लोको शेड, वरिष्ठ मंडल अभियंता टीआरएस, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, स्टेशन प्रबंधक, सीएंडडब्ल्यू, सीवायएम, आरपीएफ, सिटी पुलिस, टै्रफिक पुलिस आदि को इसके पूर्ण होने की सूचना देकर रोड से आवागमन प्रारंभ करने की जानकारी दी है। यानी 27 मार्च से तीन पुलिया के नीचे से घूमकर वाहनों को जाने से मुक्ति मिलेगी और अब सीधे ग्वालबाबा मंदिर के पास से डोलरिया, तरोंदा, नयायार्ड और भट्टी जाया जा सकेगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!