इटारसी। सड़क पर सामान रखकर कारोबार करने वालों को आज एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने चेताया है कि यदि बार-बार समझाईश के बाद भी उन्होंने हद में सामान नहीं रखा तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जा सकती है।
आज एसडीएम की स्टायल कुछ बदली-बदली सी थी। वे आज शाम को हाथ जोड़कर दुकानदारों को समझा रहे थे कि अपनी हद में सामान रखें, व्यवस्था बनाने में सहयोग दें। जिन्हें पूर्व में भी समझाईश दी गयी थी और उन्होंने फिर भी सामान बाहर रखा उनको चेताया थी कि वे समझें, अन्यथा एफआईआर भी करायी जा सकती है। इस दौरान कुछ ऐसे दुकानदारों के चालान भी काटे गये, जो पिछले कई बार समझाने के बाद भी बाहर ही सामान रखकर कारोबार कर रहे थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बाजार में घूमे एसडीएम, समझे नहीं तो होगी एफआईआर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com